Sitamarhi: न्यायालय के महिला कर्मी से दिनदहाड़े मोबाइल की लूट

लाख प्रयास के बावजूद डुमरा में लूट की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है.

By DIGVIJAY SINGH | April 26, 2025 7:32 PM
an image

— जिला मुख्यालय डुमरा स्थित एसबीआइ के पास घटना Sitamarhi: सीतामढ़ी. लाख प्रयास के बावजूद डुमरा में लूट की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. लगातार बदमाशों द्वारा मोबाइल व चेन की लूट कर आराम से निकल जा रहे हैं. पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. ताजा घटना जिला मुख्यालय डुमरा स्थित एसबीआइ बैंक के पास की है. बाइक पर सवार बदमाशों ने न्यायालय के महिला कर्मी से मोबाइल लूट लिया. दिनदहाड़े हुई इस घटना से हर कोई अचंभित रह गया. इस घटना को लेकर नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के जोगाचक गांव निवासी अरविंद कुमार की पुत्री प्रज्ञा कुमारी ने डुमरा थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि न्यायालय का काम खत्म कर दिन के 2:00 बजे न्यायालय से अपने डेरा जा रही थी. जैसे ही डुमरा एसबीआइ बैंक के पास पहुंची, पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश हाथ से मोबाइल का झपट्टामार कर सीधे भागते रह गया. महिला कर्मी ने बदमाशों का बाइक का नंबर देखने की भी कोशिश की, लेकिन बाइक पर नंबर नहीं था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version