sitamarhi news : शहर के विकास के लिए मोहल्ला सभा का आयोजन

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार में शहरीकरण के बढ़ते कदम "आपका शहर आपकी बात " कार्यक्रम से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई.

By VINAY PANDEY | April 22, 2025 9:19 PM
an image

सीतामढ़ी. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार में शहरीकरण के बढ़ते कदम “आपका शहर आपकी बात ” कार्यक्रम से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ 25 से होगा. नगर निगम के तत्वाधान में वार्ड नंबर- 03, महारानी स्थान, सीतामढ़ी में “आपका शहर-आपकी बात “कार्यक्रम हुआ. इसके तहत नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता को मुहल्ला सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम स्थल से डीएम रिची पांडेय एवं जिला के वरीय पदाधिकारी के साथ स्थानीय लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम की समीक्षात्मक बैठक से जुड़े रहें. मौके पर मंत्री पर मोतीलाल प्रसाद, महापौर रौनक जहां परवेज,नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडे व अन्य लोग मौजूद थे.

नगर आयुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम की विशेषता है कि इसमें नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जा रहा है. जिला प्रशासन व निकाय अधिकारी आमजन से संवाद स्थापित कर उनके प्राथमिकताओं एवं आवश्यकताओं को जानेंगे. फिर उसके अनुरूप विकास योजनाएं बनाई जाएगी. इस पहल से न केवल नगरों की भौतिक स्थिति में सुधार होगा, बल्कि नागरिकों को शासन में विश्वास और सुदृढ़ होगा. यह अभियान शहरी जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने तथा सशक्त व समावेशी शहरी बिहार के निर्माण की दिशा में एक प्रभावी प्रयास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version