बथनाहा. थाना क्षेत्र की कमलदह पंचायत के विष्णुपुर गांव में आपसी मारपीट में एका मां व पुत्र जख्मी हो गये. जख्मी मां-बेटे की पहचान कमलदह पंचायत के विष्णुपुर गांव निवासी स्व विनय राय की पत्नी सीमा देवी व पुत्र संतोष कुमार का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया. जख्मी सीमा देवी द्वारा घटना के संबंध में प्राथमिकी के लिये स्थानीय थाना में आवेदन दिया है, जिसके आलोक में पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पीड़िता द्वारा आवेदन में वीरेंद्र सिंह की पत्नी गायत्री देवी व उसका पुत्र मनीष कुमार एवं अनीश कुमार समेत आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने इसकी जानकारी दी.
संबंधित खबर
और खबरें