रीगा. थाना क्षेत्र के खरसान गांव के वार्ड नंबर पांच में बगीचे से लीची तोड़ने को लेकर उत्पन्न विवाद में मां व दो पुत्रियों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी महावीर राम की पत्नी बासमती देवी, पुत्री निशा कुमारी एवं राजकुमारी देवी का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. बताया गया है कि मारपीट में राजकुमारी देवी का हाथ तोड़ दिया गया. इस संदर्भ में पीड़िता बासमती देवी के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में ग्रामीण हरेंद्र राम, पुत्र गुड्डू कुमार, जीतू राम, जितेंद्र राम, रविंद्र राम, कौशल्या देवी, शकुंतला देवी, गीता देवी, गुड़िया कुमारी, अमित कुमार एवं सोनू कुमार को आरोपित किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें