रून्नीसैदपुर. रून्नीसैदपुर मध्य पंचायत के रून्नी गांव निवासी स्व रघुनाथ चौधरी के पुत्र चुन्नू चौधरी ने पत्नी के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें भांजा मुजफ्फरपुर शहर के सिकंदरपुर मोहल्ला निवासी विनोद चौधरी के पुत्र जितेंद्र चौधरी को आरोपित किया है. बताया कि उनकी पत्नी रानी देवी तीन पुत्री व एक पुत्र की मां थी, घर से लापता है. चारों बच्चे घर पर हैं. 26 जून की सुबह मेरी पत्नी मेरे भगीना जितेंद्र चौधरी के साथ गांव के डीलर के यहां राशन लाने के लिए घर से निकली थी. वह किस्ती के लिए घर में रखे करीब एक लाख रुपये भी वह अपने साथ लेकर चली गयी है. जितेंद्र चौधरी के मोबाइल फोन कर पत्नी की जानकारी चाही, तो उसने हत्या करा देने की धमकी दी. कहा कि तुम्हारी पत्नी अब वापस नहीं जाने वाली है. जितेंद्र चौधरी बहला-फुसलाकर पत्नी को प्रलोभन देकर बुरी नीयत से भगा ले गया है. प्राथमिकी में आशंका जतायी हैं कि जितेंद्र चौधरी कहीं उनकी पत्नी की हत्या न कर दे.
संबंधित खबर
और खबरें