सीतामढ़ी में विदेशी नागरिक बन गया मुखिया, पता चला तो राज्य निर्वाचन आयोग ने पद से हटाया

सीतामढ़ी के भालुआहा पंचायत के मुखिया को राज्य निर्वाचन आयोग ने आयोग्य ठहरा दिया है. मुखिया पर नेपाली होने का आरोप था. जो सही पाया गया है.

By Anand Shekhar | April 4, 2024 2:25 PM
feature

सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड के भलुआहा पंचायत के मुखिया बिल्टू राय उर्फ बिलट उर्फ बिलट प्रसाद यादव बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अयोग्य ठहराये गये हैं. निर्वाचन आयोग ने जांच में उन पर नेपाली नागरिक होने का आरोप सत्य पाया है. आयोग ने तथ्यों को छिपाने, नेपाल का नागरिक होकर भारत में होने वाले चुनाव में हिस्सा लेने के साथ गलत शपथ-पत्र समर्पित करने के आरोप में बिल्टू राय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए डीएम को अधिकृत किया है.

क्या है पूरा मामला

सोनबरसा प्रखंड के परसा खुर्द के मुकेश कुमार साह ने राज्य निर्वाचन आयोग के यहां एक वाद संख्या- 19/2023 दायर कर शिकायत की थी कि लरकावा गांव के बिल्टू राय भलुआहा पंचायत के मुखिया हैं. वो मूल रूप से नेपाल राष्ट्र के कपिलवासी नगरपालिका के स्थायी निवासी है.

साह ने आयोग से बिहार पंचायत राज अधिनियम- 2006 की धारा- 135 एवं 136 (2) के तहत नेपाली नागरिक के आरोप में राय को मुखिया पद से हटाने की मांग की थी. वादी, प्रतिवादी के साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी ( डीपीआरओ) से पक्ष सुन आयोग द्वारा फैसला सुनाया गया है, जिसमें बिल्टु राय को मुखिया की कुर्सी से हटा दिया गया है.

वर्ष 2007 से ही नेपाली नागरिक

सुनवाई के दौरान साह के अधिवक्ता ने कहा कि राय वर्ष 2007 से नेपाली नागरिक हैं. इस सच को राय ने भी स्वीकारा है. अधिवक्ता ने आगे बताया कि प्रतिवादी द्वारा स्वीकार किया गया है कि नेपाली नागरिकता के त्याग के लिए आवेदन दिया था, जिसके आधार पर नागरिकता को समाप्त कर उनका नाम मतदाता सूची से 22 मई 2023 को हटाया गया. इससे साबित होता है कि उक्त तिथि तक राय नेपाली नागरिक थे. इसकी सूचना नेपाल सरकार द्वारा भारत सरकार के माध्यम से दी गयी है. साह के अधिवक्ता की दलील थी कि नेपाली नागरिकता छोड़ देने से भारतीय नागरिकता स्वत: प्राप्त नहीं हो जाती है.

Also read : जनसेवा से जुड़ी महिलाओं का राजनीति में आने का दौर हो रहा खत्म, परिवार की बहू-बेटियों को मिल रहे ज्यादा टिकट

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version