सीतामढ़ी. पुनौरा थाना क्षेत्र के राघोपुर बखरी गांव के सटे पश्चिमी पोखर से गुरुवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान जंग बहादुर राय के 35 वर्षीय पुत्र अभय कुमार के रूप में की गयी है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि मारपीट कर हत्या कर शव को पोखर मे डाला गया है. पोखर मे शव की खबर मिलने पर थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि अभय बुधवार की रात्रि 10 बजे घर से बाहर निकल कर गांव मे गया था. जब रात्रि 12 बजे तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों के द्वारा खोजबीन शुरू किया गया. रात्रि 1.30 बजे पुलिस को सूचना दी गयी कि अभय कुमार कही गायब हो गया है. सुबह करीब 7 बजे स्थानीय ग्रामीणों ने पोखर में एक शव पानी मे तैरने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोखर से बाहर निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. परिजन के आवेदन व पोस्टमार्टम के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें