Home बिहार सीतामढ़ी नौ जुलाई को ट्रेड यूनियन की देशव्यापी हड़ताल, शहर में निकलेगी रैली

नौ जुलाई को ट्रेड यूनियन की देशव्यापी हड़ताल, शहर में निकलेगी रैली

0
नौ जुलाई को ट्रेड यूनियन की देशव्यापी हड़ताल, शहर में निकलेगी रैली

सीतामढ़ी. नौ जुलाई को केंद्रीय ट्रेड यूनियन तथा संयुक्त किसान मोर्चा की देशव्यापी हड़ताल की तैयारी के लिए ट्रेड यूनियन संगठन, संयुक्त किसान मोर्चा तथा जनसंगठन मंच सीतामढ़ी की बैठक रविवार को नगर के ललित आश्रम में किसान सभा के सचिव जयप्रकाश राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नौ जुलाई के देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी ट्रेड यूनियनों, कर्मचारी तथा किसान संगठनों से हड़ताल को सफल बनाने की अपील की गयी. वहीं, इस दिन सुबह नगर के गांधी मैदान पहुंचने तथा शहर में बड़ी रैली निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक में ट्रेड यूनियन तथा किसानों से जुड़े 19 सूत्री मांगों का प्रारुप संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के संयोजक डॉ आनंद किशोर ने रखा. जिसमें नये चारों लेबर कोड वापस लेने, न्यूनतम वेतन 26 हजार तय करने, मनरेगा में 250 दिन काम तथा 600 मजदूरी तथा मनरेगा को खेती से जोडने, सभी वरिष्ठ नागरिकों को 10 हजार मासिक पेंशन, रीगा चीनी मिल के वेज बोर्ड तथा पुराने अस्थायी कर्मियों की पुनर्नियुक्ति तथा तथा बकाये का भुगतान, सार्वजनिक क्षेत्र को बेचना बंद करने, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा, सभी दबाओं पर से जीएसटी हटाना तथा किसानों की मांगों में एमएसपी सीटू 50% पर कानून बनाना, कृषि विपणन कानून के प्रारुप को वापस लेना, कृषि कर्ज की माफी, बिहार में गन्ना का मूल्य 800 रूपया क्विंटल करने तथा एपीएमसी की वापसी जैसे मुख्य मांगों पर सहमति बनी. इस बैठक में इंटक जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय, एटक अध्यक्ष महेश झा, बीएसएसआर अध्यक्ष अमित कुमार, संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष जलंधर यदुवंशी, उपाध्यक्ष शशिधर शर्मा, सचिव अश्विनी मिश्र, आंगनबाड़ी संघ के संयोजक राम बुझावन यादव, जनसंगठन मंच के उमेश कुमार, जयनारायण प्रसाद, सर्वोदयी श्याम बिहारी पंडित, देवनारायण प्रसाद, बिकाऊ बैठा समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version