
त्रिवेणीगंज. त्रिवेणीगंज- प्रतापगंज सड़क मार्ग स्थित थाना क्षेत्र अंतर्गत औरलाहा करणपट्टी गावं में रविवार की सुबह करीब 10 बजे एक अनियंत्रित बाइक सवार पति पत्नी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों व स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ निखिल आर्या ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घायलों की पहचान छातापुर थाना क्षेत्र के क्षखारगढ़ वार्ड नंबर 04 निवासी मो कौनेन के 30 वर्षीय पुत्र दिलशाद आलम व उनकी पत्नी सविला खातून के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों पति पत्नी त्रिवेणीगंज बाजार से अपने घर लौट रहे थे, तभी बाइक की तेज रफ्तार होने के कारण चालक ने संतुलन खो दिया और अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है