Sitamarhi : शिविर में एनसीसी कैडेट्स को शस्त्र चालन की ट्रेनिंग

कैडेट्स को विभिन्न हथियारों के बारे जानकारी देते हुए उन्हें शस्त्र चलाने का अभ्यास कराया गया.

By DIGVIJAY SINGH | April 29, 2025 6:40 PM
an image

Sitamarhi : सुरसंड. सरयू हाई स्कूल में आयोजित 10 दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन मंगलवार को कैडेट्स को विभिन्न हथियारों के बारे जानकारी देते हुए उन्हें शस्त्र चलाने का अभ्यास कराया गया. सुबह में कैडेट्स के आठ कंपनियों को पीटी व ड्रिल के पश्चात हथियार प्रशिक्षण की जानकारी दी गयी. फर्स्ट ऑफिसर राकेश कुमार ने कैडेट्स को स्वास्थ्य व स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि स्वास्थ्य व स्वच्छता हमारे जीवन की एक आवश्यक अंग है, जो हमें स्वस्थ रहकर सुखी जीवन प्रदान करते हैं. बेमौसम बरसात के चलते कैडेट्स को होनेवाली परेशानियों यथा सर्दी-जुखाम, बुखार, आई फ्लू, गैस बनना व चक्कर आने जैसे सामान्य बीमारियों को छुपाने के बजाय मेडिकल सुविधा अपनाने की सलाह दी गयी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नेतृत्व में डॉ शिवजी रजक, एएनएम संगीता कुमारी व शर्मिला कुमारी द्वारा एम्बुलेंस के साथ लगातार स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जा रही है. पेंटिंग व खेलकूद में कैडेट्स के रुचि के अनुसार विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिता की तैयारी की जा रही है. डिप्टी कैंप कमांडेंट विक्रम अजीत सिंह के द्वारा अवलोकन कर कैडेट्स के स्वास्थ्य, भोजन की व्यवस्था, साफ-सफाई, बिजली-पानी व प्रशिक्षण आदि की समीक्षा की जा रही है. इस कार्य में एएनओ लेफ्टिनेंट जितेंद्र कुमार मिश्रा, सेकंड ऑफिसर अरुण कुमार, थर्ड ऑफिसर नीलांचली शुक्ला व नीरज कुमार, गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर सुषमा कुमारी, सूबेदार मेजर शैलेंद्र प्रताप सिंह, सूबेदार भवन चंद्र, टी डोडराई, दिनेश सिंह, राजेश कुमार, सुघर सिंह, संजय सिंह, राजीव भट्ट, अजीत सिंह, जय किशन सिंह व बटालियन हवलदार मेजर मनीष सिंह समेत सभी पीआइ स्टाफ द्वारा सराहनीय योगदान दिया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version