चोरौत. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की सफलता को लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह सुरसंड विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी ब्रजकिशोर पांडेय की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधि व सभी राजनीतिक पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष की बैठक हुई. बताया गया कि अभियान का उद्देश्य एक भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित नहीं रह जाए, इसको लेकर सामूहिक सहयोग की जरूरत है. उपस्थित लोगों से बीएलओ को मदद करने एवं आमलोगों को प्रेरित करने का आग्रह किया गया. मौके पर बीडीओ आयुष राज, सीओ रमेश कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत, उप प्रमुख बबलू कापर, मुखिया प्रमोद हाथी, विजय कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश सिंह, दीनबंधु पूर्वे, सरपंच प्रभाकर झा, राज वल्लभ मंडल, सरपंच प्रतिनिधि कमल किशोर पाठक, पंसस संतोष कुमार, दिलीप मंडल, हनुमान शरण राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र चौधरी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोज झा व राजद प्रखंड अध्यक्ष राजीव पासवान समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें