कन्हौली में अवैध हथियार के साथ नौ बदमाश गिरफ्तार

कन्हौली थाने की पुलिस टीम ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान विशनपुर आधार चौक के पास से अवैध हथियार के साथ नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

By VINAY PANDEY | July 15, 2025 7:36 PM
feature

सीतामढ़ी. कन्हौली थाने की पुलिस टीम ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान विशनपुर आधार चौक के पास से अवैध हथियार के साथ नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार बदमाशों की पहचान आशिक शेख, पिंटू मंडल, सतन कुमार, आनंद मोहन कुमार, मुमताज अंसारी, रब्बानी अंसारी, दिलशाद शेख, अरविंद कुमार एवं प्रवीण कुमार के रुप में की गयी है. सभी चार पहिया वाहन पर सवार थे. तलाशी के दौरान वाहन से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस एवं तलवार बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष सेंटू कुमार ने इसकी पुष्टि की है. इस संदर्भ में सोमवार को कन्हौली थाने में आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी कांड संख्या 110/25 दर्ज किया गया है. आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version