Home बिहार सीतामढ़ी sitamarhi news : ऐतिहासिक व अद्वितीय होगी निशान शोभा यात्रा : हनुमान सेना

sitamarhi news : ऐतिहासिक व अद्वितीय होगी निशान शोभा यात्रा : हनुमान सेना

0
sitamarhi news : ऐतिहासिक व अद्वितीय होगी निशान शोभा यात्रा : हनुमान सेना

सीतामढ़ी. श्री जानकी प्रकटय स्थली तीर्थ क्षेत्र के तत्वावधान में ट्रस्ट के हनुमान सेना के अध्यक्षों नेतृत्व में जानकी मंदिर प्रांगण मुख्य मार्ग होते हुए शहर के सोना पट्टी लोहापट्टी, कला मंदिर चौक, गांधी चौक, बसुश्री चौक, गोला मंडी व महावीर मंदिर का भ्रमण करते हुए नगर वासियों को आमंत्रण देने हेतु अभियान चलाया गया. नगर वासियों एवं सीतामढ़ी जिला वासियों से 6 मई की सुबह 6:00 से जानकी नवमी के शुभ अवसर पर दिव्य निशान शोभा यात्रा में शामिल होने की अपील की गई. बताया गया कि निशान शोभा यात्रा जानकी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक, जवाहर चौक, कारगिल चौक पासवान चौक, बसुश्री चौक, महावीर मंदिर होते हुए पुन: जानकी मंदिर वापस पहुंचेगी. दोपहर 11:59 में ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक महंत विनोद दास जी के द्वारा महाआरती का आयोजन किया जाएगा. दिन में 2:00 बजे बधैया का कार्यक्रम किया जाएगा. शाम में मुठिया बाबा का प्रवचन एवं बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के संयोजक संजय कुमार वर्मा ने कहा कि इस बार बड़े ही धूमधाम से जानकी नवमी मनाया जाएगा.

–रामलीला का भी होगा आयोजन : सुवंश राय

क्योंकि इस बार एक सप्ताह का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें रामलीला का आयोजन भी होगा. महासचिव सुवंश राय ने कहा की पूर्व की भांति इस बार सभी कार्यक्रम अद्वितीय होगा. ट्रस्ट के सहयोग से जानकी नवमी के शुभ अवसर पर जो भी कार्यक्रम हो रहा है, वह अद्वितीय होगा. कार्यक्रमों में सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का काफी उत्साह से सहयोग किया मिल रहा है. दिव्य निशान शोभा यात्रा भी अद्वितीय होगा. बैंड बाजा के साथ-साथ टोली बाजा, बग्घी पर माता जानकी जी की झांकी व माता के भक्तों के द्वारा विभिन्न प्रकार की झांकी का आयोजन किया जाएगा. इस दिव्य निशान शोभा यात्रा में लगभग 5000 से 10000 भक्तों शोभा यात्रा में शामिल होने की संभावना है. मीडिया प्रभारी जय किशोर साह ने बताया कि इस बार दिव्य निशांत शोभा यात्रा में लगभग 3100 भक्त खाली पैर निशान कंधे पर लेकर माता के चरणों में समर्पित करेंगे. कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय प्रसाद स्वर्णकार, उपाध्यक्ष संजय कुमार पप्पू, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार बबलू , अरविंद कुमार सिंह, डॉ मंजय कुमार, डॉ अमित कुमार वर्मा, राजेश कुमार्र, पप्पू जी, डॉ अविनाश कुमार, छवि कुमार मेहता, अमित गोल्डी, हनुमान सेवा के अध्यक्ष वैदेही शरण झा, विशाल कुमार, अमित कुमार, सुमित कुमार, सत्यम कुमार, राजू कुमार, मेजर कुमार, विजय कुमार, मुकेश कुमार व वीरेन्द्र कुमार समेत सैकड़ों भक्त उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version