जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में 35 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू

जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में 35 सीटों के लिए नामांकन होगा. इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि नामांकन को आवेदन की अंतिम तिथि 17 जून तक है.

By VINAY PANDEY | June 6, 2025 9:14 PM
an image

सीतामढ़ी. जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में 35 सीटों के लिए नामांकन होगा. इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि नामांकन को आवेदन की अंतिम तिथि 17 जून तक है. अति पिछड़ा वर्ग के ही अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे और वे जिले के किसी संस्थान में नामांकित हो. विहित प्रपत्र में आवेदन के साथ आय प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आधार-कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज का दो फोटो संलग्न करना है. आवेदन छात्रावास कार्यालय में जमा करना है. बताया गया है कि उक्त छात्रावास में कक्षा इंटर, स्नातक व एमए में नामांकन के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे. — छात्रावास में मिलने वाली सुविधाएं डीपीआरओ सिंह ने बताया कि छात्रावास में चयनित अभ्यर्थी को बेड, अलमीरा, बुक शेल्फ, टेबल- कुर्सी, नौ किलो चावल व छह किलो गेहूं के आकवा डीबीटी के माध्यम से प्रतिमाह एक हजार रूपये, मेस, पानी, बिजली, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, सुरक्षा गार्ड, खेल कूद सामग्री, प्रेरणा एवं मार्गदर्शन सत्र इत्यादि शामिल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version