सीतामढ़ी. रविवार को डुमरा स्थपित कल्याण विभाग के चबूतरा पर सीतामढ़ी जिला भूमि दाता अनुरक्षक संघ के प्रमुख साथियों की आवश्यक बैठक हुई. अध्यक्षता संघ के संस्थापक राम प्रवेश यादव तथा संचालन संरक्षक विनय कुमार पासवान ने किया. बैठक में प्रमुख पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नल जल योजना के भूमिदाता अनुरक्षकों के साथ सरकार एवं सरकारी तंत्र घोर अन्याय कर रही है. भूमिदाता अनुरक्षकों से भूमि लेकर उसे बोरिंग का संचालन भी करवा रही है, लेकिन सरकार द्वारा घोषित मानदेय की राशि दो हजार रुपया प्रति माह का भुगतान नहीं दे रही है. इसको लेकर 25 जून को सीतामढ़ी सामाहारणालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन की तैयारी की समीक्षा करते हुए सभी ने कार्यक्रम को बेहतर और सफल बनाने का संकल्प लिया तथा जिला के सभी 17 प्रखंडों के भूमिदाता अनुरक्षकों से कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में रीगा प्रखंड संयोजक गौरीशंकर मंडल, सह संयोजक अनिल पटेल, प्रमोद बिहारी मिश्रा, जमील अख़्तर, शिवजी बैठा, नजाम इदरीसी, किशोरी राय, अशोक कुमार महतो, अमिताभ बच्चन, भोला साह, ललन महतो, दिलीप महतो इत्यादि शामिल हुए. जानकारी विनय कुमार पासवान ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें