sitamarhi: जिले के 13 केंद्रों पर आज आयोजित होगी कार्यालय परिचारी पद की प्रारंभिक परीक्षा
उक्त परीक्षा 12 बजे से 2 बजे अपराह्न तक आयोजित किया जाएगा. जिसमे कुल 7520 अभ्यर्थी शामिल होंगे.
By RANJEET THAKUR | May 10, 2025 9:54 PM
डुमरा. बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तत्वाधान में विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर एकल पाली में आयोजित होगी. उक्त परीक्षा 12 बजे से 2 बजे अपराह्न तक आयोजित किया जाएगा. जिसमे कुल 7520 अभ्यर्थी शामिल होंगे.
केंद्र प्रेक्षक समेत अन्य स्तरो पर तैनात रहेंगे अधिकारी
डीएम व एसपी ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निर्देश दिया हैं कि वे पूरी प्रतिबद्धता के साथ गंभीरता पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन एवं ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे. बताया गया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन को लेकर सभी स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सभी केन्द्रो पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित कराया गया है. वीडियोग्राफी की व्यवस्था के साथ मोबाइल मोबाइल जैमर भी लगाए गए है. परीक्षा को लेकर सभी केन्द्रो पर शनिवार को सीट प्लानिंग समेत अन्य तैयारी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .