नीलाम वादों के निबटारे के प्रति अधिकारी गंभीर नहीं
नीलाम वादों के निबटारे की स्थिति काफी लचर है. अधिकारियों के स्तर पर हजारों वाद लंबित है. वादों का न तो तेजी से निबटारा हो रहा है और न संबंधित व्यक्ति से वसूली ही.
By VINAY PANDEY | July 14, 2025 7:27 PM
सीतामढ़ी. नीलाम वादों के निबटारे की स्थिति काफी लचर है. अधिकारियों के स्तर पर हजारों वाद लंबित है. वादों का न तो तेजी से निबटारा हो रहा है और न संबंधित व्यक्ति से वसूली ही. हर माह डीएम के स्तर से बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए जाते है. मकसद होता है अधिक से अधिक वादों का निष्पादन कराने का. बहरहाल, निबटारे की गति कितनी तेज है, रिपोर्ट से ही पता चल रहा है.
पीजीआरओ सदर के स्तर पर 919 मामले लंबित है. उनके द्वारा जून से 14 जुलाई तक एक भी वाद का निबटारा नहीं किया गया है. इतना ही नहीं, 919 में से एक भी ऋणी/बकायेदार को नोटिस तक नहीं भेजी गई है. गिरफ्तारी वारंट/कुर्की जब्ती का वारंट जारी करना तो दूर की बात है. इधर, पीजीआरओ, बेलसंड द्वारा 5223335 रूपये की वसूली को लेकर दायर 65 मामलों में से जून में तीन व जुलाई में एक मामले का निबटारा कर क्रमशः 259873 व 96850 रूपये की वसूली की गई है.
— परिहार सीओ भी जीरो पर आउट
सोनबरसा सीओ द्वारा लंबित 163 वादों में से जून में तीन का निबटारा कर क्रमशः 90808 व 27300 रूपये वसूल किया गया. जुलाई में उपलब्धि जीरो है. रून्नीसैदपुर सीओ ने 84 में से जून में 15 मामलों का निबटारा कर 310828 रूपये की वसूली की है, तो नानपुर सीओ 49 में से एक एवं चोरौत सीओ 19 में से दो मामलों का निबटारा किए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .