खबर छपने के बाद हरकत में आये अधिकारी व संवेदक

प्रभात खबर में गत 19 जून को "उद्घाटन से पूर्व ही टूट गयी करीब एक वर्ष पूर्व निर्मित पीसीसी सड़क " नामक शीर्षक से छपी खबर के बाद हरकत में आये विभाग व संवेदक द्वारा उक्त सड़क का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है

By VINAY PANDEY | June 25, 2025 6:31 PM
an image

सुरसंड. प्रभात खबर में गत 19 जून को “उद्घाटन से पूर्व ही टूट गयी करीब एक वर्ष पूर्व निर्मित पीसीसी सड़क ” नामक शीर्षक से छपी खबर के बाद हरकत में आये विभाग व संवेदक द्वारा उक्त सड़क का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है, कार्य संतोषजनक नहीं होने के चलते स्थानीय लोगों में विभाग व संवेदक के प्रति नाराजगी व्याप्त है. आरोप है कि पूर्व में निर्मित पीसीसी सड़क व नाली को तोड़कर निर्माण कार्य तो शुरू किया गया है, पर नाली का दीवाल टेढ़ा कर दिया गया है व तोड़े गये पीसीसी सड़क के मलबा को वहां से नहीं हटाया गया है. लोगों का कहना है कि निर्माण किये गये नाली संकीर्ण होने के चलते पानी का निकासी संभव नहीं हो पाएगा. ऐसे में लोगों ने अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने की मांग की है. विदित हो कि नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या आठ में मुख्यमंत्री शहरी नाली गली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत निर्मित पीसीसी सड़क उद्घाटन होने से पूर्व ही टूट गयी थी. निर्माण स्थल पर विभाग द्वारा लगाये गये शिलापट्ट के अनुसार एनएच 227 में स्थित राम एकबाल राउत के घर से महेश राउत के घर तक करीब 300 फुट लंबाई में बनाया गया पीसीसी सड़क, पक्की नाली व स्लैब निर्माण कार्य की प्राक्कलित राशि आठ लाख 43 हजार पांच सौ अंकित है. उक्त पीसीसी सड़क, नाली व स्लैब का निर्माण एक वर्ष पूर्व सुरसंड नगर पंचायत कार्यालय द्वारा ई टेंडर के माध्यम से संवेदक बेलसंड थाना क्षेत्र के भंडारी टोले जयनगर निवासी शंभु साह द्वारा कराया गया था, पर उद्घाटन से पूर्व ही पीसीसी सड़क करीब बीस फुट लंबाई में टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया था. करीब 10 दिन पूर्व रात के अंधेरे में चोरी छुपे उक्त क्षतिग्रस्त पीसीसी सड़क का मापी करने आये विभागीय कर्मियों को स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ा था. लोग विभाग के वरीय अधिकारियों से टूटे हुए पीसीसी सड़क का निरीक्षण करने की मांग करते हुए मापी करने गये कर्मियों को बैरंग वापस लौटा दिया था. नगर पंचायत अध्यक्ष पप्पू कुमार चौधरी ने भी उक्त पीसीसी सड़क व पक्की नाली की गुणवत्ता पर सवाल उठाया था.

13 जून 2025 को संवेदक को पत्र प्रेषित कर टूटे हुए भाग का यथाशीघ्र मरम्मत करने का निर्देश दिया गया था. इसकी प्रतिलिपि नगर विकास प्रमंडल, सीतामढ़ी के जेई, एई व कार्यपालक अभियंता को भी भेजी गई थी. साथ ही जेई को कार्यस्थल पर मौजूद रहकर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version