बथनाहा. प्रखंड क्षेत्र के सहियारा गांव स्थित भगवती स्थान परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा पुराण साप्ताहिक महायज्ञ से गांव में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है. भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. सोमवार को भैरो-कोठी गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता जितेश झा व परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन मिश्रा यह में पहुंचकर प्रवचनकर्ता पंडित रूपकांत झा को अंगवस्त्र एवं मिथिला पाग पहनाकर स्वागत किया. कथा के चौथे दिन कथा वाचक ने श्रद्धालुओं को कर्म के आधार पर भगवान द्वारा दिए गए फलाफल के बारे विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि मनुष्य को सदैव अच्छे संगति में रहकर सत्कर्म करना चाहिए, ताकि भगवान अच्छे फलों को प्रदान कर सके. मौके पर जजमान रामाश्रय मिश्र, उनकी धर्मपत्नी रत्नविद्या देवी, पैक्स अध्यक्ष सूरज चौधरी, सहयोगी पंडित प्रमोद झा, अमलेश मिश्रा, भूवेश मिश्रा, मुकेश मिश्रा, कौशल मिश्रा, हरिशंकर चौधरी, गुंजन मिश्रा, रीता देवी, राखी कुमारी व लक्की कुमारी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें