चोरौत. स्थानीय लखन नारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मशाल कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ आयुष राज व संचालन शिक्षक द्वय पवन कुमार एवं ललन मंडल ने की. बीडीओ आयुष राज ने विद्यालयों में खेलकूद को बढ़ावा देने के इस प्रयास की सराहना की और छात्रों को खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रेरित किया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में प्रथम दिन ऊंची कूद , लंबी कूद एवं दौड़ का आयोजन किया गया. छात्रों ने अपनी-अपनी पसंदीदा स्पर्धाओं में पूरे उत्साह और लगन के साथ भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें