शिवहर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-कृषि भवन के सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय शारदीय खरीफ कर्मशाला- सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी प्रीति कुमारी, कृषि अभियंत्रण विभाग के सहायक निदेशक शीखा आनंद व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान खरीफ मौसम में कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी किसानों को दी गयी. जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष खरीफ मौसम में शिवहर जिला अन्तर्गत संकर मक्का, मिलेट्स, संकर धान, सामान्य धान, दलहन, तेलहन, उधानिक फसल यथा पपीता, ओल, नींबू, अंजीर, नारियल आदि का प्रखंड स्तर तक लक्ष्य को दिया गया है.जिसे सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक को अवगत कराया गया है. मौके पर कृषि विभाग के कई कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें