डुमरा. युवाओं को खेल के साथ-साथ करियर बनाने के उद्देश्य से प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय आउटडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है. अबतक चार प्रखंडों में स्टेडियम का निर्माण पूर्ण करा लिया गया है, जिसमें रुन्नीसैदपुर, बेलसंड, रीगा व नानपुर शामिल हैं. वहीं नौ प्रखंडों को भी अपना आउटडोर स्टेडियम हो, इसके लिए खेल विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं डुमरा, परिहार, बाजपट्टी व परसौनी से स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव अबतक अप्राप्त है. बताया गया है कि इन प्रखंडों में मानक के अनुरूप भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण प्रस्ताव प्राप्त नहीं हो सका है. विभाग के अनुसार डुमरा हवाईअड्डा मैदान में 400 मीटर सिंथेटिक ट्रैक व लॉन टेनिस कोर्ट निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है. इसके अलावे खेल विभाग का अपना भवन हो इसके लिए जिला मुख्यालय में 11 करोड़ की लागत से भवन का निर्माण कराया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें