sitamarhi news: जानकी नवमी : रजत द्वार जानकी मंदिर से निकली परिक्रमा यात्रा

नगर स्थित रजत द्वार जानकी मंदिर से शुक्रवार को हर साल की तरह जानकी नवमी के अवसर पर मां जानकी का डोला सजाकर परिक्रमा यात्रा निकाली गयी.

By VINAY PANDEY | April 18, 2025 7:28 PM
an image

सीतामढ़ी. नगर स्थित रजत द्वार जानकी मंदिर से शुक्रवार को हर साल की तरह जानकी नवमी के अवसर पर मां जानकी का डोला सजाकर परिक्रमा यात्रा निकाली गयी. श्री जानकी प्राकट्य स्थली तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक व जानकी मंदिरम के महंत विनोद दास की देखरेख में निकाली गयी. परिक्रमा यात्रा 18 अप्रैल से पांच मई तक जारी रहेगी. यात्रा जिले व आसपास के विभिन्न धार्मिक स्थलों की परिक्रमा करते हुए आगामी पांच मई को पुन: जानकी स्थान पहुंचेगी, जहां मंदिर की ओर से जानकी नवमी के दिन परिक्रमा यात्रा में शामिल साधु-संतों व आम श्रद्धालुओं का स्वागत किया जायेगा. मां जानकी का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. सोहर-बधाई व अन्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. साधु-संतों के लिये भंडारा का आयोजन किया जायेगा. रजत द्वार जानकी मंदिर से परिक्रमा यात्रा निकलने के दौरान मौके पर महंत विनोद दास समेत ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय स्वर्णकार, महासचिव सुवंश राय, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार बबलू, संजय कुमार पप्पु, अरविंद कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी सत्यम कुमार, डॉ धीरज दुबे व विकास दुबे समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. यात्रा में दर्जनों महिला व पुरुष साधु-संत एवं आम श्रद्धालु शामिल हुए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version