सुबह में छिटपुट बारिश, बाद में गर्मी से बेहाली का आलम

मॉनसून की बारिश का अबतक जो लक्षण दिखायी दे रहा है, उससे किसान ऊहापोह की स्थिति में हैं. आसमान में बादलों का जमघट हो रहा है, लेकिन फिर तितर-बितर हो जा रहा है.

By VINAY PANDEY | July 2, 2025 7:34 PM
an image

सीतामढ़ी. मॉनसून की बारिश का अबतक जो लक्षण दिखायी दे रहा है, उससे किसान ऊहापोह की स्थिति में हैं. आसमान में बादलों का जमघट हो रहा है, लेकिन फिर तितर-बितर हो जा रहा है. कहीं बारिश की हल्की फुहार, कहीं बुंदाबांदी, तो कहीं कुछ मिनट बरसकर बादल गायब हो जा रहे हैं. इसके बाद फिर धूप निकलती है और लोग गर्मी से परेशान हो उठते हैं. फिलहाल जिले के मौसम का मिजाज यही है. मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया जाता है. लगातार बारिश की संभावना बतायी जाती है, लेकिन बादल है कि बरसने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को भी सुबह के वक्त जिले जिले के कुछ हिस्सों में बारिश की फुहार पड़ी, कुछ इलाकों में बुंदाबांदी हुई, तो कुछ इलाकों में कुछ मिनट तक छिटपुट बारिश की सूचना है. इसके बाद आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही. कभी धूप निकलती रही, तो कभी धूप बादलों के अंदर छूपती रही. पुरवइया हवा चलने से कभी गर्मी से राहत मिल रही थी, तो कभी लोग पसीने से भींग जा रहे थे. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद के अनुसार, आज-कल में मॉनसून के थोड़ा रफ्तार पकड़ने का अनुमान है. अनुमान सही निकला, तो एक-दो दिन में जिले में आंशिक या सामान्य बारिश हो सकती है. वैसे जगह-जगह किसान पंपसेट के जरिये खेतों का पटवन कर धान की रोपनी में जुट गये हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version