शिवहर . माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं नालसा नई दिल्ली द्वारा हाईकोर्ट पटना एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार पटना के द्वारा शिवहर जिले में 90 दिवसीय का मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है.उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह न्यायाधीश ललन कुमार रजक ने शनिवार को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित डीएलएसए कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं है.उन्होंने कहा कि इस अभियान में हमलोग वैसे केसों को चिन्हित कर रहे हैं.जो केस कोर्ट में बहुत दिनों से लंबित चल रहे हैं.उस केसों को यदि पार्टी को बैठाकर ट्रेंड मेडिएटर माननीय जज और अधिवक्ता गण द्वारा समझाया जाए.तो हो सकता है कि बात बन जाए और वह पार्टी उस बात को समझते हुए अपने हित के हिसाब से निर्णय लें सकेंगे.उन्होंने कहा कि 90 दिवसीय का मध्यस्थता अभियान के तहत केसों को चिन्हित कर पक्षकरों को नोटिस भेजा जा रहा है.जब वो न्यायालय में उपस्थित होते हैं.तो उनको ट्रेंड मेडिएटर के समक्ष भेज दिया जाता है.जिसके तहत संबंधित पक्षकार एक स्वैच्छिक और गोपनीय प्रक्रिया का पालन करने के बाद मध्यस्थता सफल रहा.तो इस मामले को पुनः वापस न्यायालय में कानूनी निर्णय लिया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें