364632 लाभुकों के खाते में 40,73,50,800 भेजे गए

सीएम नीतीश कुमार द्वारा पेंशनधारियों के खातों में जून माह से बढ़े पेंशन की राशि का डीबीटी के माध्यम से भेजा गया.

By RANJEET THAKUR | July 11, 2025 10:58 PM
an image

सीतामढ़ी. सीएम नीतीश कुमार द्वारा पेंशनधारियों के खातों में जून माह से बढ़े पेंशन की राशि का डीबीटी के माध्यम से भेजा गया. इसको लेकर समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में शुक्रवार को कार्यक्रम हुआ. डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि जिले के तीन लाख 64 हजार 632 लाभुकों के खातों में डीबीटी के जरिए 40,73,50,800 रूपये भेजे गए. बताया कि जून से 400 प्रतिमाह पेंशन बढ़ाया गया है. अब पेंशन बढ़कर 1100 रूपया हो गया है. सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, कृष्ण कुमार राय ने बताया कि छह योजनाओं में राशि बढ़ी है. बताया कि मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभुकों की संख्या 172082 है. इसी तरह लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की लाभुक 15408, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना की लाभुक 26242, इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना की लाभुक 117895, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजना के लाभुक 3075 व बिहार नि:शक्ता पेंशन योजना के लाभुक की संख्या 29930 है. गौरतलब है कि कार्यक्रम के पूर्व जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिकाओं, विकास मित्र व प्रखंड स्तर के कर्मियों द्वारा सीएम के संदेश एवं योजना के संबंध में पैंपलेट का वितरण लाभुकों के बीच करवाया गया था. परिचर्चा भवन में कार्यक्रम के दौरान सुरसंड विधायक दिलीप राय, अ 20 सूत्री अध्यक्ष मनीष गुप्ता, उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, मेयर रौनक जहां परवेज, डीडीसी संदीप कुमार, एडीएम, आपदा प्रबंधन बृज किशोर पांडे व निदेशक डीआरडीए राजेश भूषण के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version