Sitamarhi : सीतामढ़ी महोत्सव में आयेंगी प्ले बैक सिंगर मोनाली

इस बार महोत्सव में बॉलीवुड की मशहूर प्ले बैक सिंगर मोनाली ठाकुर अपनी गायकी का जलवा बिखरेंगी.

By DIGVIJAY SINGH | April 29, 2025 10:08 PM
an image

— मैथिली ठाकुर को भी सुनने का मिलेगा मौका Sitamarhi : सीतामढ़ी. छह व सात मई को सीतामढ़ी महोत्सव का आयोजन किया गया है. प्रशासन द्वारा हर वर्ष महोत्सव को यादगार बनाने की कोशिश की जाती है. प्रत्येक वर्ष बॉलीवुड के नामचीन गायकों को बुलाया जाता है. देश के विभिन्न कोने से अलग-अलग विधाओं में ख्याति प्राप्त कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाता है. बड़ी संख्या में आमजन कलाकारों को सुनने पहुंचते है. इस बार महोत्सव में बॉलीवुड की मशहूर प्ले बैक सिंगर मोनाली ठाकुर अपनी गायकी का जलवा बिखरेंगी. वहीं, देश में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी बिहार की मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर की भी सुनने का मौका मिलेगा. — महोत्सव में पहली बार लेजर शो सीतामढ़ी महोत्सव में पहली बार लेजर शो के माध्यम से मां जानकी के जीवन पर व रामायण पर आधारित प्रस्तुति की जाएगी. नामचीन कलाकारों के साथ ही स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर करेंगे. डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि सौम्या मिश्रा व रागिनी नायक जैसे प्रसिद्ध गायक भी उक्त महोत्सव में शिरकत करेंगी. इसके अतिरिक्त संगीत नाटक अकादमी दिल्ली के कलाकारों द्वारा भी अपनी प्रस्तुति की जाएगी. — महोत्सव को कमेटियों का गठन डीएम रिची पांडेय ने मंगलवार को महोत्सव की अब तक तैयारी की समीक्षा की. अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन स-समय पूरा करने को कहा गया, ताकि कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया जा सके. इसके लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है. जैसे अनुश्रवण समिति, आयोजन-सह-प्रबंधन समिति, विकासात्मक प्रदर्शनी समिति, आय-व्यय संधारण समिति, स्वच्छता एवं जन सुविधा समिति, विधि व्यवस्था समिति, परिवहन समिति, स्वागत समिति, प्रोटोकॉल समिति, लाइजनिंग एवं आवासन समिति, आपदा प्रबंधन एवं नियंत्रण कक्ष समिति, मीडिया कोषांग इत्यादि शामिल है. इस मौके पर डीडीसी मनन राम, एडीएम संदीप कुमार, एडीएम, आपदा प्रबंधन बृजकिशोर पांडेय, डॉ जेड जावेद, डीसीओ निशिकांत, एनडीसी प्रकाश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version