Sitamarhi: बाल विवाह व घरेलू हिंसा के खिलाफ ली शपथ

जिले के पांचों प्रखंडों के 10 ग्राम संगठनों में शनिवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By DIGVIJAY SINGH | April 26, 2025 7:24 PM
an image

Sitamarhi: शिवहर . जिले के पांचों प्रखंडों के 10 ग्राम संगठनों में शनिवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस अवसर पर महिलाओं को डॉक्यूमेंट्री फिल्मों और चार पृष्ठीय लीफलेट्स के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया .साथ ही महिला संवाद कार्यक्रम में बाल विवाह व घरेलू हिंसा के खिलाफ शपथ ली गई.कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं ने अपनी सफलता की कहानियां साझा कर उपस्थित महिलाओं को प्रेरित किया तथा महिला संवाद में प्रतिभागी महिलाओं ने अपनी आकांक्षाएं लिखवाई और गांव व समाज के विकास के मुद्दों पर चर्चा की. महिलाओं ने संकल्प लिया कि वे बाल विवाह का हरसंभव विरोध करेंगी. बच्चों को शिक्षा व स्वतंत्रता के साथ जीने का अधिकार दिलाएंगी. घरेलू हिंसा का विरोध करेंगी तथा पीड़ित महिलाओं का साथ देंगी. मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक गुलाम कौसर, पंचायत आयोजन दल के सदस्य मधुसूदन राम, आलोक कुमार, सोनी प्रियंका, शमा परवीन, धीरज कुमार, रविन्द्र कुमार, गणेश पासवान, चंदन कुमार, पुष्प रंजन कुमार तथा प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुमन कुमार, श्याम नारायण ठाकुर, लाल बाबू साह, दीपक पासवान, रजनीश कुमार सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version