मोहर्रम के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय भुतही बाजार के सभागार में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई.

By VINAY PANDEY | July 1, 2025 7:15 PM
an image

सोनबरसा. मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय भुतही बाजार के सभागार में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. थानाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने उपस्थित लोगों से हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाने की अपील की. कहा कि इस दौरान अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अपर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. किसी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति में पुलिस को तुरंत सूचित करने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. पूर्व निर्धारित रूट से हीं जुलूस निकालना है. डीजे व अश्लील गाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. मौके पर जिला पार्षद सुनील कुमार, सरपंच जहांगीर अहमद खान, पूर्व मुखिया मनोज कुमार, सदरे आलम, उपेंद्र पासवान, वीरेंद्र पंजियार, अजय पंजियार, रामबली महतो व विमल कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version