सीतामढ़ी. रामनवमी पर्व को लेकर जिले में चौकस सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिसकर्मियों को सादे लिबास में प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है. बुधवार को डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन ने संयुक्त रुप से समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में रामनवमी पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गयी तैयारियों की समीक्षा की. समीक्षा के उपरांत कहा गया है कि असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को सादे लिबास में प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है. निर्देश दिया गया कि असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आया जाए. वैसे तत्वों पर विधि सम्मत निरोधात्मक कार्रवाई की जाए. कलश यात्रा, शोभा यात्रा सहित अन्य प्रकार के जुलूस को देखते हुए पूरी सावधानी और सतर्कता बरती जाए. इस दौरान सभी अधिकारी पूरी तरह अलर्ट रहेंगे. आवश्यकता अनुसार मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती करने का निर्देश दिया गया. कलश यात्रा, शोभा यात्रा सहित अन्य जुलूस का रूट वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया गया. कहा कि बिना अनुज्ञप्ति के एक भी जुलूस नहीं निकले. जुलूस निकालने वाले समितियों के साथ बैठक कर ले तथा जुलूस की एसओपी से उन्हें अवगत कराएं. आयोजकों को एसओपी का शत प्रतिशत अनुपालन करना अनिवार्य है. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. सभी डीजे संचालकों को नोटिस भेजे. लाउडस्पीकर बजाने के लिए संबंधित एसडीओ से अनुमति लेनी आवश्यक होगी. निर्देश दिया कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम तथा प्रॉपर तरीके से क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था आयोजकों के साथ समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित किया जाए.
संबंधित खबर
और खबरें