पुट्टु खान हत्याकांड में धनंजय व विमलेश के घर चिपका इश्तेहार

पुलिस ने सोमवार बाकी बचे दो फरार आरोपियों के घरों पर कोर्ट से निर्गत इश्तेहार चिपकाया. इस दौरान डुगडुगी बजाकर इश्तेहार की कार्रवाई को सार्वजनिक किया गया

By VINAY PANDEY | July 21, 2025 7:33 PM
feature

सीतामढ़ी. शहर के मेहसील चौक वार्ड नंबर 23 निवासी व्यवसायी वसीम अहमद खान उर्फ पुट्ट खान की हत्या मामले में कानूनी शिकंजा कसते हुए पुलिस ने सोमवार बाकी बचे दो फरार आरोपियों के घरों पर कोर्ट से निर्गत इश्तेहार चिपकाया. इस दौरान डुगडुगी बजाकर इश्तेहार की कार्रवाई को सार्वजनिक किया गया. मेहसौल थानाध्यक्ष फैराज हुसैन के नेतृत्व में सोमवार को मेहसौल चौक स्थित यादव कम्प्लेक्स निवासी स्व कैलाश राय के पुत्र धनंजय कुमार के घर पर व डुमरा थाना क्षेत्र के भासर परसौनी निवासी नवल झा के पुत्र विमलेश कुमार झा के मकान के गेट पर न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तिहार का विधिवत चस्पा किया गया. इस दौरान पुलिस के साथ गाने बजाने के लिए एक टीम भी साथ थे. वहीं रविवार को रीगा रोड निवासी पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष देवेंद्र साह के अलावा कचोर पंचायत के पूर्व मुखिया राजोपट्टी अंसारी टोला निवासी असगर हुसैन अंसारी, शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के धनकौल गांव निवासी मो नसीर अहमद उर्फ लाल पिता स्व उस्मान मियां, भुतही थाना क्षेत्र के तिलंगी गांवनिवासी एजाज शाह पिता स्व कादिर शाह शामिल है. इश्तेहार चिपकाने के दौरान अभियुक्तों के परिजन को चेतावनी दी गयी कि सरेंडर नहीं करने पर घरों की कुर्की जब्ती की जायेगी. आरोपितों में अजीजुर्रहमान व मो इस्लाम को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इश्तेहार की कार्रवाई के बाद भी अगर आरोपी पुलिस या न्यायालय के समक्ष सरेंडर नहीं की तो न्यायालय से कुर्की वारट जारी कराने की कार्रवाई शुरू की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version