प्रभाशंकर नारायण सिंह बने अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद गठन के जिलाध्यक्ष

जिला मुख्यालय स्थित शैलबाबू के रमना स्थित मैरेज हाल में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सह जीपी. व्यवहार न्यायालय शिवहर प्रभाशंकर नारायण सिंह की अध्यक्षता एवं अधिवक्ता देशबंधु शर्मा ने संचालन की

By VINAY PANDEY | June 13, 2025 6:52 PM
feature

शिवहर: शुक्रवार को अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद बिहार प्रांत की बैठक जिला मुख्यालय स्थित शैलबाबू के रमना स्थित मैरेज हाल में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सह जीपी. व्यवहार न्यायालय शिवहर प्रभाशंकर नारायण सिंह की अध्यक्षता एवं अधिवक्ता देशबंधु शर्मा ने संचालन की.साथ ही कार्यक्रम से पूर्व भारत माता के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. बैठक में भारत सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल डॉ. कृष्णनंदन सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद (एबीएपी) एक राष्ट्भक्त, वकीलों का भारतीय संगठन है.जो आरएसएस से जोड़ा जाता है.इसका उद्देश्य भारतीय न्यायिक प्रणाली में सुधार करना है.जो हिंदू परंपराओं के अनुरूप हो.इस एबीएपी की स्थापना वर्ष 1992 में दत्तोपंत ठेंगड़ी द्वारा की गई थी.यह संगठन देश भर में कई क्षेत्रों में कार्य करता है और वकीलों के लिए एक मंच प्रदान करता है.उन्होंने कहा कि एबीएपी का मुख्य उद्देश्य भारतीय न्यायिक प्रणाली में सुधार करना, कानूनी पेशे में आदर्शवाद को बढ़ावा देना और भारतीय मूल्यों को पुनर्जीवित करना है.जो संगठन न्यायिक जवाबदेही पर जोर देता है. साथ ही परिषद के अधिकारी के रूप में प्रदेश महामंत्री संजीव कुमार, क्षेत्रीय मंत्री सुनील कुमार, न्याय प्रवाह के चंदन कुमार ने अपना अपना विचार रखें है. वहीं बैठक में सर्वसम्मति से अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद बिहार प्रांत द्वारा शिवहर जिला इकाई का गठन किया गया.जिसमें बार एसोसिएशन शिवहर के अध्यक्ष सह जीपी. व्यवहार न्यायालय शिवहर प्रभाशंकर नारायण सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं अधिवक्ता ओमप्रकाश मिश्र, देशबंधु शर्मा, संजय कुमार सिंह, नंदनी कुमारी एवं रामप्रताप कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया है.जबकि बार एसोसिएशन शिवहर के महासचिव शशि सुमन को महामंत्री एवं अर्जुन कुमार, दीपक कुमार, मेनका कुमारी, शंभूनाथ यादव, सत्यनारायण प्रसाद को मंत्री और अधिवक्ता संजय कुमार को कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है. वहीं अधिवक्ता मुकेश कुमार, मुकेश कुमार रंजन, पवन कुमार मिश्र, मिथिलेश कुमार को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version