—सुबह 9.30 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर होगा ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन डुमरा. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम मंगलवार को शहर स्थित शिप्रा गार्डन में 11 बजे से आयोजित होगा. मेधावी विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक प्रतिभा को एक मंच के माध्यम से प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रभात खबर इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इस अवसर पर विधायक, अधिकारी, शिक्षाविद, चिकित्सक व बुद्धिजीवियों के द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति व केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं व बारहवीं कक्षा की (कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं कृषि विज्ञान संकाय) परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य व जिला में स्थान प्राप्त किये छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा. यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता व शिक्षकों के लिए भी गर्व एवं प्रेरणा का अवसर है. —इन विद्यार्थियों की उपलब्धियों का होगा सम्मान प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में बीएसईबी, सीबीएसई व आइसीएसइ के द्वारा आयोजित दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा में राज्य व जिला स्तर पर स्थान प्राप्त किये विद्यार्थियों को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को सम्मानित किया जायेगा. सीबीएसई व आईसीएसई के वैसे विद्यार्थी जिन्होंने वर्ष 2025 में कक्षा दसवीं व बारहवीं में 90 फीसदी एवं बीएसईबी के वैसे विद्यार्थी जिन्होंने 80 फीसदी या उससे अधिक अंकों के साथ दसवीं या बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण किया है, वे इस सम्मान के पात्र होंगे. वैसे विद्यार्थी जो अबतक रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके हैं वे मार्क्स शीट की छायाप्रति के साथ मंगलवार को कार्यक्रम स्थल पर सुबह 9.30 बजे तक ऑनस्पॉट अपना रजिस्ट्रेशन करा कर इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें