Sitamarhi : ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में प्रेमचंद पखवारा का आयोजन
मोरसंड में महान हिंदी कथाकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती के उपलक्ष्य में विगत 15 दिनों से “प्रेमचंद पखवारा” आयोजित किया गया.
By AMITABH KUMAR | August 2, 2025 6:06 PM
रून्नीसैदपुर.
प्रखंड मुख्यालय के निकटवर्ती ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, मोरसंड में महान हिंदी कथाकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती के उपलक्ष्य में विगत 15 दिनों से “प्रेमचंद पखवारा” आयोजित किया गया. पखवारा का समापन विगत 31 जुलाई से 2 अगस्त तक विभिन्न प्रतियोगिताओं और रचनात्मक गतिविधियों के साथ हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या नीलम कुमारी एवं निदेशक रामभद्र उर्फ काका जी द्वारा दीप प्रज्वलन और प्रेरणादायक शब्दों के साथ किया गया. विद्यालय के निदेशक काका जी ने छात्रों को प्रेमचंद की तरह समाज को दिशा देने वाली रचनाएं लिखने की प्रेरणा दी. कहा कि “हमें प्रेमचंद से सीख लेकर अपने विचारों को लेखनी के माध्यम से समाज तक पहुंचाना चाहिए. छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि आप सभी इस समाज की रीढ़ बनें”. विद्यालय के उपप्राचार्य निखिल कुमार ने बताया कि प्रेमचंद जयंती 31 जुलाई को मनाई जाती है, लेकिन विद्यालय ने इसे केवल एक दिन का कार्यक्रम न मानकर पंद्रह दिन तक चलने वाली श्रृंखला में बदल दिया, जिससे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं साहित्यिक अभिरुचि का अद्वितीय अवसर मिला है. बताया कि विगत 31 जुलाई को कक्षा 1 से 3 के विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम रखा गया, जिसमें बच्चों ने प्रेमचंद की कहानियों को नाट्य रूप में प्रस्तुत किया और उनके नैतिक संदेशों को सुंदर ढंग से व्यक्त किया. चित्रकला प्रतियोगिता में प्रेमचंद की कहानियों के दृश्यांकन का शानदार प्रदर्शन हुआ. 01अगस्त को कक्षा 4 से 7 तक के विद्यार्थियों के लिए वही प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं. 02 अगस्त को कक्षा 8 से 10 के छात्रों के लिए प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं. वरिष्ठ विद्यार्थियों ने भी प्रेमचंद की कहानियों का प्रभावशाली नाट्य मंचन किया और उनके जीवन व कृतित्व पर आधारित प्रश्नोत्तरी में उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम के अंत में क्विज़ प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता हाउस को सम्मानित किया गया. पुरस्कार वितरण विद्यालय की प्राचार्या नीलम कुमारी द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .