Sitamarhi : 67.5 फीसदी अंक के साथ प्रिंस को नवोदय में मिली सफलता

गोसाईपुरचौक स्थित ज्ञान कलश शिक्षण केंद्र में अध्ययनरत रहा एक छात्र नवोदय की परीक्षा में सफलता मिली है.

By AMITABH KUMAR | May 31, 2025 6:29 PM
feature

Sitamarhi : सीतामढ़ी.

जिले के डुमरा प्रखंड के गोसाईपुरचौक स्थित ज्ञान कलश शिक्षण केंद्र में अध्ययनरत रहा एक छात्र नवोदय की परीक्षा में सफलता मिली है. प्रिंस कुमार नामक यह छात्र 67.5 फीसदी अंक के साथ परीक्षा में सफल हुआ है. उक्त संस्थान के शिक्षक अवधेश के मार्गदर्शन और खुद के मेहनत की बदौलत प्रिंस ने यह कामयाबी हासिल की है. वह डुमरा प्रखंड के मदनपुर गांव स्थित अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था. वह मूल रूप से बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पथराही गांव के दीपू शर्मा का पुत्र है. प्रिंस की सफलता से संस्थान के अन्य बच्चों में पढ़ाई के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी. प्रिंस कि सफलता को लेकर मुरादपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सुनिल कुमार सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य कि कामना किया है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version