सीतामढ़ी. प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय राजयोग प्रशिक्षण केंद्र द्वारा महीने के प्रत्येक रविवार को मंडल कारा में बंदियों को जीवन के उद्देश्य से रूबरू कराया गया. संस्था की बीके रेणु बहन ने बंदियों को नशा छोड़ने व स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बंदियों को आध्यात्मिक मार्गदर्शन और नैतिक शिक्षा दी. जिससे कई कैदियों ने नशा छोड़ने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक, आर्थिक, शारीरिक और मानसिक अभिशाप है, जो व्यक्ति और समाज दोनों के लिए अभिशाप है.
संबंधित खबर
और खबरें