सीतामढ़ी. रीगा चीनी मिल क्षेत्र के किसानों के लिए गुड न्यूज है. बिहार सरकार के गन्ना उद्योग विभाग के द्वारा रीगा चीनी मिल क्षेत्र के किसानों का बकाया ईंख मूल्य करीब 51.30 करोड़ रुपये के भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मिल प्रबंधन ने पूर्व में पेराई सत्र 2017-18 का एक लाख 18 हजार 635 रुपये, वर्ष 2018-19 का 12 करोड़ 79 लाख 48 हजार 421 रुपये, वर्ष 2019-20 का 31 करोड़ 49 लाख 84 हजार 820 रुपये कुल 16 हजार 564 किसानों का 51 करोड़ 30 लाख 51 हजार 876 रुपये की सूची गन्ना विभाग को भेज रखा है. विभाग की ओर से मिल प्रबंधन को कहा गया है कि किसानों के ईंख मूल्य का डाटा अपडेट कर विभागीय अधिकारी के पास जमा कर दें, जिन किसानों की मृत्यु हो गयी हो, उनके उत्तराधिकारी का प्रमाण-पत्र एवं सही अकाउंट नंबर निश्चित अवधि में भेज दिया जाए. बिहार प्रदेश ईंख काश्तकार संघ के महासचिव सह ईंखोत्पादक संघ, रीगा के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बकाया ईंख मूल्य भुगतान की प्रक्रिया शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है. कहा है कि इससे किसानों को काफी राहत मिलेगी. श्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द सारी प्रक्रिया पूरी कर बकाया ईंख मूल्य का रकम किसानों के खाते डाल दिया जाए.
संबंधित खबर
और खबरें