अज्ञात चोरों ने की पांच लाख की संपत्ति की चोरी

थाना क्षेत्र की बगाही रामनगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन बराडीह गांव निवासी राम मनोहर सिंह के पुत्र रवि भूषण कुमार सिंह ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By VINAY PANDEY | June 23, 2025 7:22 PM
an image

रुन्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र की बगाही रामनगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन बराडीह गांव निवासी राम मनोहर सिंह के पुत्र रवि भूषण कुमार सिंह ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि विगत 21 जून की रात्रि में पूरे परिवार के साथ वह सोए हुए थे. अगली सुबह जब नींद खुली, तो घर का दरवाजा नहीं खुल रहा था. दूसरे रास्ते से घर के अंदर जाकर देखा, तो घर की खिड़की का दरवाजा टूटा हुआ था तथा गेट बंद कर दिया गया था. देखा कि रूम के आलमीरा एवं ट्रंक से करीब पांच लाख रुपये मूल्य के सोना, सोलह हजार रुपये मूल्य के चांदी के आभूषण के अलावा कपड़ा एवं आवश्यक कागजात समेत अन्य सामान अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गयी है. रूम से बाहर निकलने पर ट्रंक व अलमीरा का चाबी समीप के आम के गाछी में फेंका हुआ पाया. 205 बोतल शराब, कार व बाइक जब्त बथनाहा. थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी व एसआई अजय पासवान ने पुलिस जवानों के सहयोग से गस्ती के दौरान बथनाहा ब्रह्म-स्थान के समीप से 205 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक कार व बाइक जब्त की. हालांकि, तस्कर वाहन व शराब छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने वाहनों के मालिक समेत अज्ञात तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version