देश के साथ विदेशी कंपनियों को मौका
साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, निविदा में देश के साथ-साथ विदेश की भी बड़ी निर्माण कंपनियों को भी शामिल होने का मौका मिलेगा. बता दें कि, राम जानकी मंदिर का शिलान्यास अगस्त महीने में प्रस्तावित है. नीतीश कैबिनेट से दिए गए मंजूरी के बाद सभी कार्य में तेजी आ गई है. जानकारी के मुताबिक, नीतीश सरकार की ओर से पिछले साल नवंबर महीने में ही पुनौरा धाम में विकास कार्य के लिए 120 करोड़ रुपये स्वीकृत की थी. इस बजट क्षेत्र में पर्यटक सुविधाओं के अलावा बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण करने को लेकर स्वीकृत हुआ था. जारी किए गए राशि को लेकर बताया गया कि, 50 एकड़ से ज्यादा की भूमि को अधिग्रहित किया जाना था.
पुनौरा धाम मंदिर ट्रस्ट का किया था पुनर्गठन
याद दिला दें कि, राम जानकी मंदिर के निर्माण को लेकर सबसे पहले खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये डिजाइन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने इस मंदिर को बिहार के लिए गौरव बताया है. बता दें कि, इस परियोजना के सुचारु क्रियान्वयन के लिए सरकार ने पुनौरा धाम मंदिर ट्रस्ट का पुनर्गठन किया है. इसमें बिहार के मुख्य सचिव को ट्रस्ट का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. उनके नेतृत्व में ही मंदिर निर्माण और क्षेत्रीय विकास का कार्य किया जाएगा. ट्रस्ट में कुल 9 सदस्य होंगे, जिनमें विकास आयुक्त (उपाध्यक्ष), जिला अधिकारी (सदस्य), डीडीसी (कोषाध्यक्ष), विभिन्न विभागों के सचिव और पुनौरा धाम मठ के महंत शामिल हैं.
Also Read: Bihar News: डाक विभाग की बड़ी लापरवाही का भंडाफोड़, एक व्यक्ति दो जगहों से ले रहा था वेतन