Sitamarhi: लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के अध्यक्ष बने राघव बाजोरिया

लायंस क्लब इंटरनेशनल का सत्र 25–26 की शुरुआत हो गयी.

By RANJEET THAKUR | July 6, 2025 10:20 PM
an image

डुमरा. लायंस क्लब इंटरनेशनल का सत्र 25–26 की शुरुआत हो गयी. लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के इस सत्र के नव निर्वाचित अध्यक्ष लायन राघव बाजोरिया, सचिव लायन गणेश सर्राफ, कोषाध्यक्ष सह लायन डॉ सुरेश कुमार को बनाया गया है. सत्र के प्रथम दिन की शुरुआत डॉक्टर डे के रूप में हुआ. इस दौरान अध्यक्ष राघव ने कहा कि जिस उद्देश्य के साथ क्लब के द्वारा जिम्मेवारी सौंपी गयी हैं, उसे बेहतर ढंग से निर्वहन करने का हरसंभव प्रयास रहेगा. बताया गया कि डॉक्टर को दूसरा भगवान कहा जाता है जो कि समाज में सेवा कार्य के लिए प्रसिद्ध है. इस वर्ष क्लब से डॉक्टर डे पर अध्यक्ष लायन राघव बाजोरिया के अध्यक्षता में डॉ अजय कुमार सिंह व डॉ निवेदिता भारती को शॉल, पुष्प गुच्छ व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. साथ ही शहर के अन्य दस डॉक्टर को भी सम्मानित किया गया. जिसमे डॉ सुरेश भावशिंका, डॉ प्रियदर्शी आदर्श, एमजेएफ डॉ केएन गुप्ता, डॉ एसपी खेतान, डॉ एमजेएफ वीएन बाजोरिया व डॉ सुरेश कुमार समेत अन्य डॉक्टर शामिल थे. इस अवसर पर क्लब के लायन राजेंद्र कुमार, लायन उमेश कुमार गुप्ता, लायन लक्ष्मी नारायण गुप्ता, लायन राजदीप मौर्य, पूर्व अध्यक्ष लायन सुकेश सोनी, लायन डॉ राजीव कुमार काजू, लायन सुधीर कुमार व एमजेएफ लायन संजय कुमार शर्मा समेत अन्य लोग शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version