Sitamarhi: मतदाता जागरूकता के लिए गहन पुनरीक्षण जागरूकता रथ रवाना

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में व्यापक जन-जागरूकता अभियान का शुभारंभ रविवार को समाहरणालय परिसर से हुआ.

By RANJEET THAKUR | July 6, 2025 10:24 PM
an image

डुमरा. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में व्यापक जन-जागरूकता अभियान का शुभारंभ रविवार को समाहरणालय परिसर से हुआ. जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडेय ने आठ जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये सभी रथ जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर आम मतदाताओं को जागरूक करेंगे. ऑडियो संदेशों, पोस्टर, बैनर व साउंड सिस्टम के माध्यम से लोगों को गणना प्रपत्र भरने, बीएलओ को आवश्यक दस्तावेज जमा करने व समय पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. रथ प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों, पंचायतों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर रुककर जागरूकता संदेश देंगे. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद एक सशक्त व समावेशी मतदाता सूची पर टिकी होती है. हमारा लक्ष्य है कि जिले का कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम जोड़ने से वंचित न रहे. यह अभियान लोकतांत्रिक भागीदारी को मजबूत करने का एक अवसर है. हम सभी से आग्रह करते हैं कि वे इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी करें व अपने वोट के अधिकार को सुनिश्चित करे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version