डुमरा. मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट से संबंधित गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक शनिवार को समाहरणालय में आयोजित किया गया. इस दौरान जिला पंचायती राज अधिकारी बृजकिशोर पांडे ने बताया कि जिले में कुल छह एजेंसियों द्वारा उक्त योजना के तहत प्रखंडवार सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जा रहा है. जिसमें प्रथम फेज के तहत तीन एजेंसी श्रीराम एवं फोटेनिक्स एजेंसी के द्वारा 10200 लाइट लगाया गया है. वहीं द्वितीय एवं तृतीय फेज में गणेश ग्रीन भारत, नवधर एनर्जी एवं सूर्यम इंटरनेशनल द्वारा दो हजार सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया गया हैं. समीक्षा क्रम में सभी एजेंसी के जिला कॉर्डिनेटर को निर्देश दिया गया कि अधिष्ठापित पुराने सभी सोलर स्ट्रीट लाइटों पर कम से कम दो व्हाट्सएप नंबर अंकित करें, ताकि खराब पड़े सोलर लाइटों को मरम्मती के लिए आमजन को सूचना देने में सुविधा मिल सके. साथ ही डीएम ने मेंटेनेंस टूर प्रोग्राम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने खराब, फॉल्टी व बंद पड़े सोलर स्ट्रीट लाइटों को 24 घंटा के अंदर ठीक करने का भी निर्देश दिया. एजेंसी को लक्ष्य के अनुसार दिए गए संख्या को जल्द से जल्द अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें