सड़क व पुलों के निर्माण में कोताही पर होगी जिम्मेदारी तय : प्रभारी मंत्री

समाहरणालय के विमर्श कक्ष में बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग सह जिला के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 9:48 PM
feature

सीतामढ़ी. समाहरणालय के विमर्श कक्ष में बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग सह जिला के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई. इस दौरान सड़क, पुल-पुलिया निर्माण और अन्य विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. मंत्री द्वारा अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया गया. कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. — बेहतर सड़क को प्रतिबद्ध मंत्री ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सड़क सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दिशा में सरकार द्वारा पूरी प्रतिबद्धता के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन को गति दी जा रही है. उन्होंने लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने को कहा. विभाग द्वारा उन्हें जानकारी दी गई कि सीएम ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत जिले में 244 पथों (लंबाई 318. 651 किमी) एवं प्राक्कलित राशि 35004.28 लाख रुपए है कि स्वीकृति दी जा चुकी है. वहीं, मुख्यमंत्री ग्रामीण ग्रामीण सेतु योजना के तहत कुल 29 ब्रिज लिए गए हैं. कार्य प्रगति पर है. उपस्थित विभागीय पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं, ताकि आम आवाम को लाभ मिल सके. कार्य में कोताही पर संबंधित पदाधिकारी के विरूद्ध जिम्मेदारी तय की जाएगी जाएगी. मौके पर सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, विधायक क्रमशः मिथिलेश कुमार, पंकज मिश्रा, संजय गुप्ता, मुकेश कुमार, अनिल कुमार, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता, डीएम रिची पांडे, डीडीसी मनन राम, एडीएम, विभागीय जांच कुमार धनंजय, ग्रामीण कार्य विभाग के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. बु

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version