डुमरा. खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को पॉस मशीन से ही उर्वरक की बिक्री करनी है. इन विक्रेताओं को अब नई तकनीक से लैस एल-वन वर्जन पॉस मशीन के माध्यम से उर्वरक की बिक्री करना है. नोडल कम्पनी कृभको जिला कृषि कार्यालय परिसर में 16 व 17 जून को कैंप का आयोजन कर खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के पास पूर्व से उपलब्ध एल-जीरो पॉस मशीन को बदल कर एल-वन पॉस मशीन उपलब्ध कराएगा. इसके लिए विक्रेताओं को पुराना पॉस मशीन व चार्जर के साथ कैंप में उपस्थित होना अनिवार्य किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए डीएओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि उक्त कैंप में पहले दिन डुमरा, रीगा, परसौनी व बथनाहा तो दूसरे दिन रुन्नीसैदपुर, बाजपट्टी, नानपुर व बेलसंड प्रखंड के उर्वरक विक्रेताओं को पॉस मशीन बदलने का कार्य किया जायेगा. उन्होंने सभी थोक उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया हैं कि अपने स्तर से खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें