अत्याधुनिक पॉस मशीन एल-वन से खुदरा विक्रेता करेंगे उर्वरक की बिक्री

खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को पॉस मशीन से ही उर्वरक की बिक्री करनी है. इन विक्रेताओं को अब नई तकनीक से लैस एल-वन वर्जन पॉस मशीन के माध्यम से उर्वरक की बिक्री करना है.

By VINAY PANDEY | June 13, 2025 10:29 PM
feature

डुमरा. खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को पॉस मशीन से ही उर्वरक की बिक्री करनी है. इन विक्रेताओं को अब नई तकनीक से लैस एल-वन वर्जन पॉस मशीन के माध्यम से उर्वरक की बिक्री करना है. नोडल कम्पनी कृभको जिला कृषि कार्यालय परिसर में 16 व 17 जून को कैंप का आयोजन कर खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के पास पूर्व से उपलब्ध एल-जीरो पॉस मशीन को बदल कर एल-वन पॉस मशीन उपलब्ध कराएगा. इसके लिए विक्रेताओं को पुराना पॉस मशीन व चार्जर के साथ कैंप में उपस्थित होना अनिवार्य किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए डीएओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि उक्त कैंप में पहले दिन डुमरा, रीगा, परसौनी व बथनाहा तो दूसरे दिन रुन्नीसैदपुर, बाजपट्टी, नानपुर व बेलसंड प्रखंड के उर्वरक विक्रेताओं को पॉस मशीन बदलने का कार्य किया जायेगा. उन्होंने सभी थोक उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया हैं कि अपने स्तर से खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे.

— क्या है एल-वन पॉस मशीन

एल-वन वर्जन पॉस मशीन डिजिटल कैश रजिस्टर है, जो उर्वरक विक्रेताओं को डेबिट, क्रेडिट, प्रीपेड कार्ड व क्यूआर स्कैनिंग के माध्यम से अपने ग्राहक से भुगतान स्वीकार करने में सक्षम बनाता हैं. यह मशीन उर्वरक डीबीटी प्रणाली के तहत एक महत्वपूर्ण उपकरण हैं. इस प्रणाली के अनुसार खुदरा विक्रेताओं के द्वारा लाभार्थियों को की गयी वास्तविक बिक्री को सुव्यवस्थित व प्रबंधित करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version