Road Accident: सीतामढ़ी में बड़ा सड़क हादसा, मां-बेटा समेत तीन लोगों की मौत
Road Accident: भूतही पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी और घायल महिला का इलाज जारी रहेगा.
By Ashish Jha | May 11, 2025 6:29 AM
Road Accident: सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह घटना भूतही थाना क्षेत्र में एक हाईवा ने ई-रिक्शा को लपेटते हुए सड़क के नीचे कुचल दिया, जिससे घटनास्थल खून से सना हुआ हो गया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब ई-रिक्शा सवार चार लोग नेपाल जा रहे थे. मृतकों की पहचान राज किशोर प्रसाद के इंजीनियर पुत्र चंदन कुमार, उनकी मां बिना देवी और ई-रिक्शा के चालक राजेंद्र महतो के रूप में की गई है. वहीं, चंदन कुमार की चाची उर्मिला देवी घायल हो गईं हैं, उनका पैर कट चुका है और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं. उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. उन्हें तत्काल इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है.
हाइवा चालक गिरफ्तार
घटना उस समय घटी जब सभी लोग मैबी (सहियारा थाना क्षेत्र) से नेपाल जा रहे थे, जहां एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए वे यात्रा कर रहे थे. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि सड़क खून से सनी हुई थी. तीनों शव अत्यधिक क्षत-विक्षत स्थिति में थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हाईवा के चालक और उप चालक को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, और स्थानीय लोगों ने सड़क पर दोबारा आवागमन को सुचारू रूप से चलाने में मदद की. हाईवा के चालक ने बताया कि वह कन्हौली सड़क निर्माण के लिए गिट्टी लेकर जा रहे थे और लौटते समय यह हादसा हुआ.
जांच में जुटी पुलिस
भूतही थाना अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने मौके पर पहुंचकर शवों को सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजने की व्यवस्था की. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने के बाद पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. हादसे के बाद, भूतही थाना अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी और उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने शवों को वाहन में लादकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके अलावा, पुलिस और स्थानीय लोगों के सामूहिक प्रयासों से सड़क पर यातायात जल्दी ही सामान्य किया गया. भूतही पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी और घायल महिला का इलाज जारी रहेगा.
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .