Road Accident: सीतामढ़ी में बड़ा हादसा, दो वाहनों की टक्कर में एक की मौत
Road Accident: सीतामढ़ी में टाटा 407 और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हुई है. इस हादसे में कार पर सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है, जबकि चार लोग बुरी तरह घायल है.
By Ashish Jha | June 26, 2024 11:45 AM
Road Accident: सीतामढ़ी. सीतामढ़ी में बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. दो वाहनों की सीधी टक्कर में दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी है. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल भेजा गया है. जहां तीनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. हादसा सोनबरसा के दोस्तियां के पास राष्ट्रीय उच्च पथ पर हुई है. जहां टाटा 407 और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हुई है. इस हादसे में कार पर सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है, जबकि चार लोग बुरी तरह घायल है. एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त किया और आगे की कार्रवाई शुरू की.
हादसे में दो लोगों की मौत
इस भीषण टक्कर के बाद बेला थाना क्षेत्र के बेला निवासी नागेश्वर महतो के बेटे विवेक कुमार और रामचंद्र गोसाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच करने में जुट गई है. सोनबरसा थाने के थानाध्यक्ष ने कहा कि सोनबरसा के दोस्तियां के पास राष्ट्रीय उच्च पथ पर स्कॉर्पियो और पिकअप वैन में सीधी टक्कर हुई है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सोनबरसा पीएचसी के द्वारा तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए बीती देर रात सीतामढ़ी सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां तीनों का इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने पिकअप और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है. थाना अध्यक्ष ने इस बारे में जानकारी देते कहा कि मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है.
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .