sitamarhi: बिजली विभाग की कार्यशैली के खिलाफ सहियारा में सड़क जाम

जाम की सूचना पर स्थानीय पुलिस वहां पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा.

By RANJEET THAKUR | May 10, 2025 10:05 PM
an image

बथनाहा. इस भीषण गर्मी के बीच बिजली विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए आक्रोशित प्रखंड क्षेत्र के मटियार कला पंचायत के फुलपरासी गांव के लोगों ने शनिवार की सुबह एनएच-22 पहुंच-पथ को गांव के समीप जामकर विभागीय अधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया. जेई व एसडीओ के खिलाफ नारेबाजी की. जाम की सूचना पर स्थानीय पुलिस वहां पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी. इससे इस चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी के बीच राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. विरोध-प्रदर्शन में दीपक राज, नंद किशोर कुमार, लक्ष्मण राय, मो महबूल शाह, रामनंदी दास, भिखारी पासवान, बिंदेश्वर महतो, शशि कुमार, छठू साह, अमर राय, दशई पासवान, रामभक्ति साह, सखीचंद पासवान आदि लोग शामिल थे. ग्रामीणों ने बताया कि करीब तीन-चार महीने पूर्व से अनियमित बिजली आपूर्ति हो रही है. वहीं, झूलते हाइटेंशन विद्युत प्रभावित नंगे तार ठीक करने की मांग लगातार की जा रही है. लेकिन, कोई सुधार नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने स्थानीय एक मानव बल पर व्यवस्था को दुरुस्त करने के एवज में अवैध मानव बल द्वारा रुपये की मांग करने व विरोध करने पर झूठे मुकदमे में फसाने का भय दिखाने का आरोप लगाया. वहीं, इस संबंध में मानव बल विष्णुदेव कुमार ने स्थानीय मुखिया, पैक्स अध्यक्ष व उनके छोटे भाई नंदकिशोर कुमार पर गाली-गलौज, मारपीट व जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए कनिय विद्युत अभियंता, सहियारा को आवेदन दिया, जिसे कनीय अभियंता अभि शेखर द्वारा सहियारा थानाध्यक्ष को अग्रसारित कर प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version