शिवहर: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष उदयवंत कुमार के निर्देशानुसार बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकारी के सचिव ललन कुमार रजक ने मंडल कारा शिवहर का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सचिव ने सभी वार्डों का बारीकी से जायजा लिया गया. इसी बीच जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने जानकारी दी कि मंडल कारा में नया समर सेवल चापाकल लगवाया गया है तथा जेल के रसोईघर के मरम्मत टाईल्स लगाकर किया जा रहा है. वहीं सचिव ने महिला वार्डों का भी निरीक्षण किया. साथ ही बंदियों से संवाद के दौरान सचिव ने बंदियों के अधिकार के बारे में भी जानकारियां दी तथा लीगल एड डिफेन्स कॉउंसिल शिवहर के द्वारा विभिन्न कैदियों को जमानत की सुविधा प्रदान कि गई है.इसकी भी जानकारियां दी गई. साथ ही यह भी बताया गया कि कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली (एलएडीसीएस) के द्वारा अभिरक्षा में बंद कैदियों को मुफ्त कानूनी सहायता देने का भी प्रावधान है. मौके पर पैनल अधिवक्ता समेत कई मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें