91वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश के लिए हुआ प्रतिभागियों का चयन

जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्डा मैदान में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित चयन प्रतियोगिता में 91वीं बिहार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता प्रवेश के लिए स्पर्धा परफॉर्मेंस के आधार पर तकनीकी टीम द्वारा चयन किया गया.

By VINAY PANDEY | June 24, 2025 11:13 PM
an image

सीतामढ़ी. जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्डा मैदान में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित चयन प्रतियोगिता में 91वीं बिहार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता प्रवेश के लिए स्पर्धा परफॉर्मेंस के आधार पर तकनीकी टीम द्वारा चयन किया गया. बताया गया कि अंडर 14 बालक वर्ग में दिलीप कुमार ट्रायथलॉन ए, अमित कुमार व आलोक कुमार ट्रायथलॉन बी, मो इबरान अंसारी व आनव कुमार ट्रायथलॉन सी, अंडर 14 बालिका वर्ग में अनुराधा कुमारी व मरियम जाहेदा ट्रायथलॉन ए, नव्या कुमारी व सिद्धि श्रीवास्तव ट्रायथलॉन बी, प्रिंसी कुमारी व अपेक्षा कुमारी ट्रायथलॉन सी, अंडर 16 बालक वर्ग में सुमित पासवान 60 मीटर और 80 मीटर हर्डल, राजन कुमार 60 मीटर एवं लॉन्ग जंप, अजहर अली 600 मीटर, कृष्ण कुमार 600 मीटर, प्रवीण कुमार लांग जंप और 80 मीटर हर्डल, धीरेंद्र कुमार पेंटाथलन , ज्योतिष कुमार जैवलिन थ्रो, आदित्य कुमार जैवलिनथ्रो, शौर्य राज गोला प्रक्षेपण, अंडर 16 बालिका वर्ग – प्रियांशु कुमारी 60 मीटर व लांग जंप , सिद्धि कुमारी 60 मी, रूपा कुमारी 600 मी, रिद्धि कुमारी 600 मी, रंजना कुमारी हाई जंप, अधिश्वर राज लांग जंप, रिया कुमारी गोला प्रक्षेपण, अंडर 18 बालक वर्ग में सुजीत कुमार 100 मीटर व 200 मी, प्रताप कुमार पंडित 100 मीटर व 1000 मी, अमन कुमार 200 मी, नीतीश कुमार लांग जंप व 400मी, कुंदन कुमार 400 मी, संजय कुमार चौधरी 1000 मी, जसविंदर कुमार गोला प्रक्षेपण व छक्का प्रक्षेपण, उत्सव कुमार, हाई जंप अंडर 18 बालिका वर्ग में यशस्वी मल्होत्रा गोला प्रक्षेपण व 100 मी, निशा कुमारी 200 मीटर व गोला प्रक्षेपण, शिवानी कुमारी 200 मी, प्रीति कुमारी 100 मीटर व 400 मी , काजल कुमारी 400 मी, अर्पणा कुमारी 1000 मी, अंडर 20 बालक वर्ग में आशीष कुमार 100 मीटर व 200 मी, पुष्प रंजन 100 मीटर व 110 मी हुडल, रितिक रोशन 200 मीटर व लांग जंप, तौसीफ इदरीसी 400 मी व 1500 मी, दीपक कुमार 400मी, सौरभ साह 800मी, घनश्याम कुमार 5000 मीटर व 3000 मीटर स्टेपलचेज, हर्षदीप कुमार लांग जंप, मणि कुमार 5000 मी, अमित शर्मा जैवलिन थ्रो, श्रीनाथ जैवलिन थ्रो, अंडर 20 बालिका वर्ग में पार्वती कुमारी 100 मीटर व 200 मीटर, सिंपी कुमारी 200 मीटर, खुशबू कुमारी 200 मीटर, आंचल कुमारी 400 मीटर, खुशबू खातून 400 मीटर, मनीषा कुमारी 5000 मीटर, नूतन कुमारी 5000 मीटर, सलोनी गोला प्रक्षेपण, तनु गोला प्रक्षेपण, पुष्पा कुमारी, हाई जंप अंडर 23 बालक वर्ग में नीरज कुमार 200 मीटर, हिमांशु कुमार 800 मीटर व 1500 मीटर, अजनेश कुमार 400 मीटर, राजा बाबू कुमार 400 मीटर, हिमांशु कुमार 200 मीटर, प्रियांशु कुमार 5000 मीटर, प्रशांत प्रसून डिस्कस थ्रो, संजीव कुमार डिस्कस थ्रो व जैवलिन थ्रो, आशुतोष कुमार 100 मीटर व लांग जंप, पुरुष वर्ग में गणेश कुमार 400 मीटर, अंजय कुमार 400 मीटर, महिला वर्ग में रूपक्षी कुमारी गोला प्रक्षेपण व चका प्रक्षेपण, सांसी गोला प्रक्षेपण को चयनित किया गया. मौके पर चयन समिति के अध्यक्ष राजकिशोर महतो, तकनीकी टीम के सदस्य आशीष कुमार, प्रशांत प्रसून, घनश्याम कुमार , विश्वजीत कुमार, एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय प्रसाद, सचिव संजीव कुमार, वरीय उपाध्यक्ष ध्रुव किशोर महतो, टीम मैनेजर राज किशोर महतो व टीम कोच बिट्टू कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version