परिहार. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जल निकासी एवं गली-नली पक्कीकरण योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर नाला का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं, प्रखंड मुख्यालय के पंचायत परिहार उत्तरी के वार्ड नंबर 14 में अतिक्रमण के कारण नाला का निर्माण नहीं होने से वर्षा एवं घर से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाता है. इसे चलते स्थानीय लोगों के साथ हीं राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बार-बार शिकायत किये जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने से आहत ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन से समस्या का समाधान जल्द करने की मांग की है ताकि आगामी बरसात में यहां के लोगों को अधिक परेशानी न हो.
संबंधित खबर
और खबरें